उत्तराखंड के युवक को देवबंद में मारी गोली, हालत गंभीर, डॉक्टरों ने किया रेफर

हारनपुर जनपद में देवबंद के दुगचाड़ा गांव में मोबाइल खरीदने आए उत्तराखंड के युवक को रुपये के लेनदेने के चलते दो लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया गया है।मामले में दो युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अभी दोनों आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) के कस्बा ज्वालापुर की बाबर कॉलोनी निवासी शोएब (32) पुत्र जुल्फिकार मंगलवार की रात्रि अपने साथी समीर और ऋषभ के साथ बॉर्डर के गांव दुगचाड़ा में दो युवकों के पास मोबाइल खरीदने के लिए आया था। जहां रुपये के लेनदेन को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान दुगचाड़ा के युवकों ने उन पर तमंचा तान दिया। जिससे वह घबरा गए और वहां से भागने लगे। इसी बीच उक्त युवकों ने गोली चला दी। गोली शोएब की पीठ में जाकर लगी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।शोएब के दोस्तों से जानकारी मिलने के बाद सीओ अशोक सिसोदिया और इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने नाजुक हालत के चलते उसे पिलखनी मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया।सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर पर दुगचाड़ा गांव निवासी युवराज उर्फ गोलू व शिवम के खिलाफ हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *