लोहता थाने में तैनात एसएसआई आशीष कुमार पटेल और उसके निजी सहयोगी मासूम अली को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई ने शुक्रवार शाम रंगे हाथों पकड़ लिया।टीम ने दोनों के खिलाफ राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेज दिया।
लोहता थाने में चांदपुर (मंडुवाडीह) निवासी सुधीर कुमार द्विवेदी ने बीते 14 मार्च को चेतगंज जियापुर निवासी बुनकर अनीस अहमद के पुत्र कासिफ, कारखाने के कर्मचारी शाहरुख सहित अज्ञात के खिलाफ धमकी, मारपीट और लूट का तहरीर दिया था। इस मामले की विवेचना एसएसआई आशीष कुमार पटेल कर रहे थे। विवेचना के बीच आरोप है कि लूट के केस में धारा कम करने के लिए दरोगा ने अनीस से 75 हजार रुपये मांगे थे। दरोगा रुपये न देने पर अनीस के छोटे बेटे को भी इस मामले में फंसाने की धमकी दे रहा था। अनीस का पक्ष था कि वह इतने रुपये नहीं दे सकता। इसके बावजूद दरोगा रुपयों के लिए अनीस पर दबाव बना रहा था। इसके बाद अनीस ने पूरे मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। योजना के अनुसार अनीस ने 40 हजार रुपये देने के लिए दरोगा को फोन किया। दरोगा ने अपने आदमी मासूम अली को रुपये लेने के लिए अनीस के पास भेजा। हरकत में आई एंटी करप्शन की टीम थाने पहुंची और दरोगा और उसके सहयोगी को घूस लेते पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को लेकर पुलिस राजातालाब थाने पहुंची और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की