मीरजापुर, 05 फरवरी। लालगंज पुलिस ने सोमवार को ददरी गांव में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। 15 हजार के ईनामिया अन्तर्जनपदीय तमंचा तस्कर सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार।मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद किया।लालगंज क्षेत्र के गदहिया नाला के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ 15 हजार के ईनामिया आरोपी जितेन्द्र कुमार निवासी बिसरी सुभाष थाना कोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर ददरी गांव से अन्य दो बदमाश अनुराग कुमार निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व दयाशंकर बिंद उर्फ जेहली निवासी ददरी केवटान को गिरफ्तार किया। मौके से एक चोरी की मोटरसाइकिल, शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, चार तमंचे का नाल 315 बोर, तीन छिन्नी, दो सुम्मी, पेंचकस, हथौड़ा व भाथी, मैनुअल ड्रिल मशीन, अद्धी 315 बोर, पिलास, अर्ध निर्मित दो तमंचा, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड सहित अन्य सामाग्री तथा आरोपी अनुराग के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में लालगंज थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।थानाध्यक्ष लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जितेन्द्र कुमार अपने भांजे अनुराग कुमार के साथ जनपद प्रयागराज से ददरी गांव निवासी दयाशंकर बिंद के पास अवैध तमंचे की मरम्मत कराने एवं बिक्री के लिए नया तमंचा लेने आया था। दयाशंकर बिंद अपने घर पर अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। मौके से बरामद मोटरसाइकिल को माघ मेला प्रयागराज से चोरी का होना भी बताया गया।