वृंदावन में श्रद्धालुओं की मौत के बाद बड़े बदलाव, मंदिरों में ऐसे करवाएंगे एंट्री

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर रविवार को दो महिला श्रद्धालुओं की मौत के बाद प्रशासन ने सोमवार को सख्ती बरती, वहीं श्रद्धालु भी रविवार के मुकाबले काफी कम आए, जिससे व्यवस्ता बनाने में आसानी हुई।रविवार को मंदिर की लाइन में लगी हुईं सीतापुर निवासी बीना गुप्ता और जबलपुर निवासी मंजू मिश्रा की मृत्यु के बाद सोमवार को पुलिस ने सख्ती बरती और श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने की व्यवस्था में बदलाव किया। रविवार को विद्यापीठ चौराहा से पुलिस चौकी तक रेलिंग लगाकर तीन मार्ग बनाए और इन सभी मार्गों से श्रद्धालुओं को मंदिर की ओर आगे बढ़ाया, लेकिन वीक एंड और क्रिसमस पड़ने से आई भीड़ ने व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया।वृंदावन की गली-गली में श्रद्धालुओं को बहुत देर तक लाइन में खड़े रहना पड़ा। इससे श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ी। सोमवार को प्रशासन ने विद्यापीठ से एक साइड से प्रवेश दिलाया और दूसरी साइड से निकास की व्यवस्था रखी। अब मंदिरों में एंट्री के लिए रेलिंग लगाकर रास्ते बनाए गए हैं। एंट्री के लिए भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा कर्मी जगह-जगह तैनात रहेंगे। मंदिरों तक पहुंचने के लिए गलियां छोटी होने के कारण भीड़ जमा होने से वहां परेशानी होती है। इससे निपटने को एक लाइन में भीड़ को रेलिंग लगाकर रास्ते पर निकाला जाएगा।

मंदिर से 10 किलोमीटर दूर रुकवाई गाड़ियां
रविवार को पुलिस ने पानीगांव के सरकारी स्कूल के पास पार्किंग बनाई, लेकिन दो श्रद्धालुओं की मौत और शहर के बाहर जाम से निपटने के लिए मंदिर से 10 किलोमीटर दूर शिवा ढाबा के पास ही वाहनों को रोकना शुरू कर दिया।

बरसाना के रास्ते किए वन-वे
श्रीजी मंदिर में भीड़ के कारण एक दिन पूर्व चार महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को प्रशासन ने मंदिर के रास्ते वन-वे कर दिए। हालांकि श्रद्धालुओं की लापरवाही से गोवर्धन रोड पर जाम लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *