टोल पर गया ही नहीं फिर भी कट गया रोड टैक्स, शख्स ने नितिन गडकरी से की शिकायत; कुमार विश्वास ने ली चुटकी

वि कुमार विश्वास अपनी कविताओं के साथ ही अपने तंज को लेकर जाने जाते हैं। सरकार पर तंज कसना हो या विवादित मामलो पर टिप्पणी करना हो, कुमार विश्वास मुखर होकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।

अब एक शख्स की शिकायत पर कुमार विश्वास ने चुटकी ली है। शख्स खड़ी कार का टोल टैक्स कटने पर नितिन गडकरी से इसकी शिकायत कर रहा था।

@atulkanakk नाम के X यूजर ने लिखा कि रविवार तो क्या, उसके पहले भी पूरे पांच दिन तक मैं किसी टोल वाले रास्ते के करीब तक नहीं गया लेकिन घर में खड़ी गाड़ी का टोल टैक्स कटने का संदेश मोबाइल पर चला आया। क्या टोल बूथ वालों की इस मनमानी का कोई समाधान मिलेगा ? इसके साथ ही उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, PMO और NHAI को भी टैग किया।

कुछ ही देर में यह पोस्ट हजारों सोशल मीडिया यूजर्स के पास पहुंच गया। कुछ लोगों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके साथ ऐसा ही हुआ तो कुछ ने शिकायत करने की सलाह दी। हालांकि कुमार विश्वास ने इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दी। कुमार विश्वास ने लिखा कि अब जब कोटा से बिना निकले भी टोल देना शुरू कर ही दिया है तो सचमुच में भी निकलना शुरू कर दो भाई

अन्य सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि वो बेचारा अपना दुखड़ा सुना रहा है और आप मजे ले रहे हो, बेचारे का 80 रु का नुकसान हुआ है। एक ने लिखा कि अब टोल वाले झूठ थोड़ी बोल रहे होंगे। इनकी गाड़ी नहीं निकली ये साबित करना पड़ेगा। एक अन्य ने लिखा कि क्या पता पहले का काटना भूल गए हो, अब याद आया हो तो काट लिए हों, सरकारी तंत्र कुछ भी कर सकते हैं।

जय नाम के यूजर ने लिखा कि ये नया भारत है। घर में घुस कर टोल काट लेता है। एक अन्य ने लिखा कि आप भारत को जीडीपी में योगदान नहीं दे रहे हो , हम जबरदस्ती योगदान दिलवाएंगे। एक अन्य ने लिखा कि आजकल ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इस पर जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *