रामगंज थाना पुलिस ने डेढ़ माह के बच्चे की गला काट कर हत्या करने के मामले में उसकी मां को गिरफ्तार किया है। महिला ने सर्जिकल ब्लेड से अपने ही बच्चे का गला काट दिया।पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशी डोगरा डूडी ने बताया कि रामगंज थाने में परिवादी जावेद खान निवासी तेलियों का मोहल्ला चौकड़ी तोपखाना हुजूरी घाटगेट ने मामला दर्ज कराया था कि उसका भाई अजमद का 43 दिन का पुत्र उजेफ तीन मार्च को कमरे में सोया हुआ था। करीब 12.30 बजे रोने की आवाज आई तो मेरे भाई की पत्नी अंजुम ने कमरे में जाकर देखा तो उसके पुत्र के गर्दन पर कट लगा हुआ था और खून बह रहा था। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर 11 मार्च को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आया कि इलाज के दौरान नाबालिग बालक उजेफ की मृत्यु होने पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवाया गया। पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय पर कई महिला और पुरुष घर पर मौजूद थे और अंजुम और बच्चा सबसे ऊपरी मंजिल पर अकेला था। ऐसी स्थिति में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर हत्या करना संभव नहीं है। इस पर अंजुम से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि डिलेवरी से लेकर बच्चे की हत्या तक वह बहुत परेशान थी। बच्चा दिन-रात रोता रहता था और वह रात को भी सो नहीं पाती थी। दिन में भी अकेली रहती थी और वह बच्चे को रख नहीं पाती थी। इस पर उसने घटना से 4-5 दिन पहले बच्चे को जान से मारने की योजना बनाई। 2 मार्च को दिन में 12 बजे सर्जिकल ब्लेड खुद के पास रखी और उसी से बच्चे का गला काट दिया। इसके बाद घरवालों का ध्यान भटकाने के लिए कह दिया कि कोई लाल रंग की शर्ट पहने आए व्यक्ति ने बच्चे का गला काटा है। गला काटने के करीब 10 मिनट बाद वह चिल्लाई और सारी झूठी घटना परिजनों को बता दी। पीडिता को नहीं पता था इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज होगी और वह पकड़ी जाएगी। इस मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय अंजुम पत्नी अहमद खां को अरेस्ट कर लिया है। अंजुम के पहले से दो बच्चे है।