बेंगलुरु की महिला ने पुलिस से एक विचित्र मामले की शिकायत की है। बेंगलुरु के अवलाहल्ली इलाके में रहने वाली एक 44 वर्षीय महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक जोड़े के खिलाफ गिरिनगर पुलिस स्टेशन में अत्यधिक रोमांटिक व्यवहार के लिए शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सामने के घर में रहने वाला जोड़ा अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों को खुला छोड़कर अत्यधिक रोमांटिक व्यवहार करता है जिससे उन्हें दिक्कत होती है। शिकायत में कहा गया है कि पड़ोस में रहने वाला जोड़ा खुलेआम रोमांटिक व्यवहार करता है और शिकायत करने पर महिला को धमकी भी दी। आरोप है कि दंपति ने कथित तौर पर महिला को अपनी परेशानी व्यक्त करने पर बलात्कार और हत्या सहित धमकियां देनी शुरू कर दीं।
शिकायतकर्ता महिला ने ये भी कहा है कि घर के मालिक और उसके बेटे ने आरोपी जोड़े का पक्ष लिया है। आरोपी के घर का मालिक चिक्कना और उसके बेटे मंजूनाथ ने जोड़े के व्यवहार का समर्थन किया। पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506, 509 और 34 के तहत शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान, आपराधिक धमकी, शब्द, इशारा के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की है।