दसूहा में फाइनेंस दफ्तर में युवक की गोली लगने से मौत, कंपनी संचालक पर केस दर्ज

पंजाब के दसूहा के बजाज मोटर फाइनैंस के दफ्तर में काम करने वाले एक युवक की सोमवार शाम करीब 6 बजे रहस्यमय हालात में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव ओडरा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद घायल गुरप्रीत को खून से लथपथ हालत में दसूहा के सरकारी अस्पताल में लाया गया।

बताया जाता है कि जब अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया तो शोरूम मालिक अपनी गाड़ी वहीं छोड़ वहां से फरार हो गया। उधर इस बारे में पता चलते ही मृतक के परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान मृतक के परिजन और गांव के लोग थाने पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

एसएचओ ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त गोली फाइनेंस दफ्तर के मालिक के लाइसेंसी हथियार से चली है। उनका कहना था कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर सारे मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।

केस दर्ज
पुलिस ने फाइनेंस कंपनी संचालक प्रभु सिमरन सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 दसूहा के खिलाफ हत्या करने के आरोप में आईपीसी की धारा 302 और 27/54/59 असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *