दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया पुलिसवाला, गर्भवती होने पर प्रेमिका से रिश्ता तोड़ा

पंजाब के अमृतसर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी पहले शादी हुई थी। उसके पति की मौत हो गई थी और उसकी एक बच्ची है। करीब पांच वर्ष पहले उसकी मुलाकात सुनील कुमार नामक व्यक्ति से हुई।

वह ट्रैफिक पुलिस में हवलदार है। उसने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई। इसी दौरान उसके पुलिसकर्मी से संबंध बन गए।

पुलिसकर्मी ने उसे कहा कि वह उसके साथ रहना चाहता है और उसकी बच्ची की देखभाल करेगा। उसने चर्च में अंगूठी पहना कर उसके साथ रिलेशन को सार्थक किया और किराये पर मकान लेकर साथ में रहने लगा। इसके बाद उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इससे वह गर्भवती हो गई। पुलिसकर्मी ने उसे गर्भपात करवाने को कहा।

पीड़िता ने जब इससे मना किया तो उसने किसी चीज में दवाई मिलाकर खिला दिया और गर्भपात करा दिया। इसके बाद भी वह शारीरिक संबंध बनाता रहा। दोबारा गर्भवती होने पर उसे अस्पताल ले गया। मगर पीड़िता ने गर्भपात कराने से मना कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने किसी प्राइवेट नर्स को 12 हजार रुपये देकर दवा ली लेकिन गर्भपात नहीं हो सका।

अब बच्चा गर्भ में ठीक ठाक है। आरोपी उस पर दबाव डाल रहा था कि सिजेरियन करवा कर बच्चे की हत्या करवा दे, नहीं तो वह उसके साथ नहीं रहेगा। आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर भी ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है। उसने कहा कि वह अब उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रखेगा। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद पांच माह बाद आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *