रंजिश के चलते सांघी में युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या, सुबह नाले में मिला शव

रियाणा के रोहतक जिले के गांव सांघी में खेत में गए 28 वर्षीय युवक राकेश उर्फ काला की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बाद में शव को सड़क किनारे नाले में फेंक दिया। आशंका है कि वारदात पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई है।2022 में राकेश के खिलाफ गांव के युवक की हत्या का केस दर्ज हुआ था। हालांकि जांच में आरोपी को क्लीन चिट मिल गई थी। पुलिस ने गांव के तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।पुलिस के मुताबिक, सांघी निवासी नरेश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि एक फरवरी को शाम 5 बजे उसका भाई राकेश खेत में गया था। काफी देर बाद वह नहीं आया तो उसने फोन मिलाया, लेकिन राकेश ने कॉल रिसीव नहीं की। वह उसे ढूंढ़ने चिड़ी रोड पर गया, जहां शराब के ठेके के पास पहुंचा। वहां पर राकेश को उसने गांव के युवक सुनील उर्फ भोला व रामफल के साथ देखा।उसने राकेश को घर चलने के लिए कहा, लेकिन सुनील व रामफल ने कहा कि वे अपने आप उसे घर छोड़ देंगे। इसके बाद वह वापस घर आ गया। शुक्रवार सुबह 7 बजे उसे पता चला कि राकेश उर्फ काला का शव चिड़ी रोड पर नाले में पड़ा था, जिसे बाहर निकाला हुआ है।वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा तो राकेश के गले पर गला घोंटने के निशान मिले, साथ ही चोट भी लगी थी। आरोप है कि उसके भाई की हत्या सुनील उर्फ भोला, रामफल व गांव के ही युवक विकास ने मिलकर की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

2022 में राकेश के खिलाफ दर्ज हुआ था हत्या का केस
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मई 2022 में सांघी के युवक रोहित ने शिकायत दी थी कि गांव का युवक प्रदीप व राकेश उर्फ काला उसके चाचा साहिल को घर से बुलाकर ले गए। शाम को साहिल घर नहीं आया। सुबह उसका शव चिड़ी रोड पर तालाब में मिला। सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि जांच में हत्या का मामला रद्द हो गया था। आशंका है कि कहीं उस रंजिश के चलते हत्या न की गई हो। हालांकि घिलौड़ चौकी प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद पूरी वारदात से पर्दा उठेगा। मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि राकेश उर्फ काला की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। तीन आरोपियों सुनील उर्फ भोला, रामफल व विकास को काबू करने के लिए दबिश दे रहे हैं। पुरानी रंजिश से हत्या की आशंका है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। – इंस्पेक्टर मुरारी लाल, प्रभारी थाना सदर।
तीन दिन में हत्या की दूसरी वारदात, दो महिलाओं की शिनाख्त तक नहीं
पिछले तीन दिन में हत्या की दूसरी वारदात हुई है। इससे पहले इस्माईला गांव में केमिस्ट आशीष खत्री की रात को ढाई बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। जवाहर लाल नेहरू कैनाल में भी जनवरी में दो महिलाओं के शव मिले थे, जिनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। अब तक पुलिस शिनाख्त तक नहीं करवा सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *