मेरठ में सरधना पुलिस ने जेब काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मोहल्ला गांधीनगर के पास से गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं के पास से पुलिस ने चूरन वाले नोटों का एक बंडल भी बरामद किया है।थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं की पहचान सपना पत्नी महेश निवासी गांव गुलखेड़ी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश व रिया पुत्री राजेश भनेरिया निवासी कड़िया जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपी महिलाओं का चालान कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर के मोहल्ला गांधीनगर के पास दो संदिग्ध महिलाएं घूमती हुईं मिलीं। जब पुलिस ने आरोपी महिलाओं से पूछताछ की तो आरोपी महिलाओं ने बताया कि वह शादी समारोह में आईं महिलाओं के बैग से पैसे व जेवर चुरा लेती थीं।बताया गया कि बैंक से रुपये निकालने वाले लोगों के पर्स से भी रुपये निकाल लेते थे और उनके पर्स में चूरन वाले नोट रखकर फरार हो जाती थी। आरोपी महिलाओं ने हाल ही में बृहस्पतिवार दोपहर को देवी मंदिर निवासी गणेश पत्नी जय भगवान के बैग से 10 हजार निकाल कर घटना को अंजाम दिया था।पुलिस पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने गिरोह में और लोगों के शामिल होने की बात कबूल की है। आरोपी महिलाओं के पास से पुलिस ने सौ के 10 हजार व दो सौ के चूरन वाले नोट के बंडल भी बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों का चालान कर दिया है।