हरियाणा के रोहतक में सुनारिया गांव में हुए रवींद्र उर्फ बिंदर हत्याकांड का खुलासा हो गया है। गांव के युवक मोहित उर्फ माया के इशारे पर छह साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए रवींद्र की हत्या की गई।\पुलिस ने दो शूटर डीघल निवासी अनिल व कमला नगर निवासी मुकुल को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सीआईए टू ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से सात दिन की रिमांड पर लिया गया है। एक आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित है।सीआईए टू प्रभारी एसआई आजाद नैन ने बताया कि 22 मार्च को सुनारिया कलां गांव के युवक रवींद्र उर्फ बिंदर को किसी ने गोली मार दी। उसका शव पीजीआई के ट्रामा सेंटर में है। पुलिस ने बिंदर के पिता दिलबाग की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।पुलिस की जांच में पता चला कि रवींद्र गांव में खेतीबाड़ी के साथ फाइनेंसर के तौर पर भी काम करता था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले भी दर्ज हैं। सीआईए टू ने मामले की जांच करते हुए 5 हजार रुपये के इनामी मुकुल निवासी बलियाना, जिला झज्जर हाल कमला नगर व अनिल उर्फ काला निवासी डीघल को जेएनएल नहर, झज्जर रोड से गिरफ्तार किया है।जांच में सामने आया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकाॅर्ड रहा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व चोरी के करीब छह मामले भिवानी, रोहतक व झज्जर में दर्ज हैं। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर विजय नगर निवासी युवक पर जानलेवा हमला कर पैसे छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। यह केस शिवाजी कॉलोनी थाने में दर्ज है, जिसमें आरोपी मुकुल पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
हत्या का बदला लेने के लिए करवाई हत्या
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 2018 में गांव सुनारिया में एक युवक की हत्या हुई थी, जिसमें रवींद्र भी गिरफ्तार हुआ था। 2021 से जमानत पर आ गया। इसके अलावा भी रवींद्र का आपराधिक रिकाॅर्ड रहा है। 2018 मे हुई हत्या के मामले में ही रवींद्र व मोहित उर्फ माया की आपस में दुश्मनी हुई थी।इसी बात की रंजिश रखते हुए मोहित ने साथियों के साथ रवींद्र की हत्या करने की साजिश रची। आरोपी मोहित के कहने पर उसके साथी अक्षय ने रवींद्र की मुखबरी की। आरोपी अनिल व मुकुल ने रवींद्र की गोली मारकर हत्या की। वारदात में शामिल रहा आरोपी मोहित, अक्षय व अन्य फरार चल रहे है। मुकुल व अनिल को गिरफ्तार किया गया है।