हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। घटना के बाद से उनका परिवार काफी सहमा हुआ है। घटना तीन फरवरी रात करीब सवा नौ बजे की है।
आरोपी ने विदेशी नंबर से दो बार कॉल करके गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना सदर में दर्ज शिकायत में सुशील राणा निवासी सेक्टर-पांच ने बताया कि वे वर्तमान में भाजपा में जिला उपाध्यक्ष है। उनकी किसी से कोई रंजिश या झगड़ा नहीं है। तीन फरवरी रात करीब सवा नौ बजे पर उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से काॅल आई थी। काॅल करने वाले उनका नाम पूछकर उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
आरोपी ने धमकाया। आरोपी ने अपना नाम पिहोवा से परविंद्र बताया था। उसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया था, मगर फिर दोबारा उसने कॉल करके उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपी अन्य नंबर से भी कॉल की, मगर डर कारण उसने कॉल नहीं उठाई।
घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। उधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कॉल करने वाले के नंबर को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।