पनकी थाना पुलिस ने शनिवार को हत्या मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया। जबकि इस मामले में इससे पूर्व छह आरोपितों को पुलिस इससे पूर्व जेल भेज चुकी है।
यह जानकारी पुलिस उपायुक्त विजय ढुल ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जालौन जनपद के कौलिया थाना व मोहल्ला मूल निवासी सूरज सिंह चौहान उर्फ ठाकुर जो जिसका हाल पता गंगागंज भाग चार थाना पनकी कानपुर नगर है। इसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि पनकी थाने में 13 मार्च को भौंती निवासी शांति देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार ने तहरीर देकर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए साहिल कमल, दीपक पाल के विरूद्ध पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना के दौरान निरीक्षक सुनील कुमार त्रिपाठी द्वारा की जा रही थी। विवेचना के क्रम में धारा 308 भादवि का लोप कर धारा 302 भादवि की बढ़ाते हुए इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लेकिन सूरज सिंह चौहान उर्फ ठाकुर फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया। पुलिस टीम ने आज उसे गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।