पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के चपहरी गांव में हुए सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतका के पिता ने हिरासत में लिये गए दोनों युवकों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
गुरूवार से गायब बालिका का शव शुक्रवार की दोपहर को पुलिस ने मक्का के खेत से बरामद किया था तथा तत्काल मौके पर दो युवकों को गिरफतार किया था ।
बालिका गुरुवार को मक्का की खुटी जलावन के लिए काटने गई थी, तभी से वह गायब थी, जिसका शव दूसरे दिन मिला था । पिता ने हिरासत में लिए गए गांव के ही दोनों युवकों प्रेम उरांव पिता रामू उरांव एवं मो शेख नाजीर पिता शेख इस्लाम पर ही पुत्री की हत्या कर शव को मक्का के खेत में छूपा देने का आरोपित किया है ।
पिता ने आरोपितों में से एक प्रेम उरांव के बारे में बताया कि उसने पिछले साल उसकी पत्नी को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था जो मामला पंचायत में ही प्रेम उरांव को आर्थिक दंड देकर खत्म कर दिया गया था । उनका दावा है कि दोनों ने अन्य के साथ मिलकर उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करके शव को रंजीत मंडल के खेत में फेक दिया था।
इस लोहमर्शक घटना में दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले में देर रात तक एफएसएल एवं डाॅग स्काॅयड टीम जांच में जूटी रही। बालिका का शव शुक्रवार की दोपहर को पुलिस ने मक्का के खेत से शव को बरामद किया था तथा तत्काल मौके पर दो युवकों को गिरफतार किया था । बालिका गुरूवार को मक्का की खुटी जलावन के लिए काटने गई थी, तभी से वह गायब थी, जिसका शव दूसरे दिन मिला था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो को हिरासत में लिया था तथा एफएसएल एवं डाॅग स्काॅयड की टीमों को घटना की जांच के लिए बुला लिया था । एफएसएल की टीम ने पहले दुश्कर्म एवं हत्या की शिकार बालिका की जांच की । फिर वह घटना स्थल पर मक्के के खेत में पहुंची। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।