नूंह से साइबर ठग गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर, अश्लील वीडियो कॉल कर किया था ब्लैकमेल

रियाणा के चरखी दादरी में अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर व्यक्ति को ब्लैकमेल करके 2.46 लाख रुपये ठगने के आरोपी को दादरी साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नूंह के नावली निवासी मुस्तफा के रूप में हुई है।

उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी के गिरोह के अन्य गुर्गों की जानकारी हासिल की जाएगी।

साइबर थाना प्रभारी पीएसआई विशाल ने बताया कि जेवली निवासी युवक ने साइबर थाने में एक शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि 23 जनवरी को उसके पिता के पास एक नंबर से वीडियो कॉल आया। यह कॉल निर्वस्त्र खड़ी युवती ने की थी। युवती के साथियों ने इस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो उसके पिता के पास भेजी गई।

एक आरोपी ने उसके पिता के पास कॉल की और खुद को पुलिस अधिकारी बताया। सामाजिक बदनामी से बचने के लिए उसके पिता ने आरोपियों को 2.46 लाख रुपये दे दिए। पीएसआई विशाल ने बताया कि साक्ष्यों का आकलन करने के बाद पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक आरोपी मुस्तफा को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उसे दादरी कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है। वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी 10वीं पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *