पुलिस मुठभेड में दो वाहन चोरों को लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

पुलिस मुठभेड में दो वाहन चोरों को लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती
अधेंरे का फायदा उठाकर चार अभियुक्त फरार।
चोरी की मोटर साइकिल, दो तमंचे, पांच खोखा एवं दो जिन्दा कारतूस वरामद।

 

कासगंज। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही बनते ही बदमाश या गुंडे पुलिस से खौफ खाने लगे। इसी के चलते इसी के चलते या तो बदमाश प्रदेश छोड़कर भाग गए या फिर जेल के अंदर अपना समय व्यतीत कर रहे है। इसी के चलते बीती देर रात कासगंज जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिढपुरा व पटियाली पुलिस ने दो बदमाश को मुठभेड कर गिरफ्तार किया है। मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गया। वहीं पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं अधेरे का फायदा उठाकर चार आरोपी मौके से फरार हो गये।
बतादें कि इन दिनों जनपद में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौषिक के निर्देश पर जनपद भर में वाहन चोरों की धर पकड हेतु अभियान जारी है। इसी के चलते बीती देर रात्रि में थाना सिढ़पुरा एवं पटियाली पुलिस के द्वारा सिढ़पुरा पटियाली रोड पर संयुक्त चंकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को दो मोटर साइकिल सवार 6 व्यक्तियों को आता देखा तो पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया गया, पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटर साइकिलों को लेकर भागे निकले, पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का शक होने पर पीछा किया गया तथा अभियुक्तगण द्वारा बराबर पुलिस पर फायरिंग की गयी, तो पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किये गये। जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गये तथा चार अभियुक्तगण अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरी मोटर साइकिल सहित भागने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों घायल व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम शिवरतन पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम रतनपुर थाना पटियाली एवं दूसरे ने अपना नाम प्रवल उर्फ दीपू पुत्र राजकमल निवासी ग्राम पावल डेरा थाना गंजडुंडवारा बताया है। दोनो अभियुक्तगण के कब्जे से थाना पटियाली से चोरी की गयी मोटर साइकिल एवं दो तमंचे एवं पांच खोखा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

फोटो कैप्षन- मुठभेड के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते एएसपी कासगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *