देहात कोतवाली प्रभारी राणा प्रताप यादव व लालगंज प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की टीम ने रविवार की शाम करनपुर पहाड़ी के पास मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया।
घायल आरोपितों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस व लूट का नगद पैसा, मोबाइल फोन, चेकबुक तथा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया।
रविवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत करनपुर पहाड़ी के पास पुलिस टीम ने दो लुटेरे विकास पाल पुत्र राजनाथ पाल निवासी सेमरी बाघराय व विजयशंकर प्रजापति पुत्र शिवबहादुर निवासी भौरहां थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया गया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। लुटेरों के पास से लूट का सामान व पैसा भी बरामद किया गया। आरोपितों ने देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला से पर्स लूट की घटना व थाना लालगंज में मोबाइल फोन व पैसा लूट की घटना को अंजाम दिया था।