चूरू जिले में 485 स्थानों पर दबिश में 59 टीमों में शामिल 289 पुलिसकर्मियों ने किया 169 बदमाशों को गिरफ्तार

पुलिस ने जिले में ऑपरेशन वज्र प्रहार शुरू किया गया है। इसके तहत 59 टीमों में शामिल 289 पुलिसकर्मियों ने चूरू जिले में 485 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने 169 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

इनमें 22 वारंटी शामिल हैं। इसके अलावा 238 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए भी लाया गया है।

एसपी जय ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत 59 टीमों में शामिल 289 पुलिसकर्मियों ने चूरू जिले में 485 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने 169 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 22 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 238 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए भी लाया गया है। एसपी यादव ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार का मुख्य उद्देश्य चूरू शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाकर अपराधियों में डर और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बनाना है। अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीमों की लगातार कार्रवाई जारी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस शातिर बदमाशों की जन्म कुंडली बना रही है। उनके बारे में सभी डिटेल खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभियान के दौरान 92 हिस्ट्रीशीटरों को भी चेक किया गया, जिसमें 12 हिस्ट्रशीटर को गिरफ्तार किया गया और 32 को पाबंद किया गया है। एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पांच, अवैध शराब तस्करी में पांच, जुआ सट्टा में चार जनों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *