Poonch Attack: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने वायुसेना के काफिले पर हमले को बताया ‘स्टंट’

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ आतंकी हमले को लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए किया गया ‘स्टंट’ करार दिया। इस हमले में भारतीय वायुसेना के एक जवान की मौत हो गयी थी और चार अन्य घायल हो गए।पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेतृत्व से इस बयान से सैनिकों का अपमान करने के लिए देशवासियों से माफी मांगने को कहा।भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चन्नी के बयान को भयावह और सैनिकों के प्रति अपमानजनक बताया ।जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुये हमले संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए चन्नी ने कहा, ‘ये स्टंटबाज़ी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं।’
चन्नी जालंधर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने चन्नी के बयान की सख्ती से निंदा करते हुये कांग्रेस से पूछा कि क्या यह चुनाव जीतने के लिये सैनिकों का अपमान करेगी।उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष से चन्नी की टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा।

ठाकुर रविवार को जालंधर में थे । उन्होंने कहा, ‘वे हमारी सेना का अपमान करते हैं। वे हमारी सेना की क्षमता पर सवाल उठाते हैं।’ उन्होंने पूछा, ‘क्या कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए हमारे वीर जवानों का अपमान करेगी।’पंजाब प्रदेश भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने भी चन्नी की टिप्पणी को ‘शर्मनाक’ बताते हुए इसकी निंदा की।उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता चन्नी का हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता को कम करने वाला भयानक बयान किसी अपराध और राष्ट्र के अपमान से कम नहीं है। पुंछ में हमारे वायु सेना कर्मियों पर हुये हमले पर चन्नी का शर्मनाक बयान, उनकी वीरता को एक स्टंट कहना उनके दिवालियेपन और हताशा को दर्शाता है।’

‘देश उन्हें माफ नहीं करेगा’

जाखड़ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘देश उन्हें माफ नहीं करेगा। उन्हें अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए। कांग्रेस और उसके सहयोगियों को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए। उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने बयान से खुद को अलग करना चाहिए और उनसे तुरंत देश से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए।’ भाजपा नेता सिरसा ने कहा, ‘मैं चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने कश्मीर में भारतीय वायुसेना के एक जवान की शहादत को ‘स्टंटबाजी’ करार दिया है ।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस कह रही है कि उन्हें चुनाव के कारण शहीद किया गया। यह मानसिकता न केवल भयावह है बल्कि हमारे देश की सेवा करने वालों के लिए अपमानजनक भी है।’ सिरसा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पाकिस्तान और राहुल गांधी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और कांग्रेस हमारे जवानों के बलिदान को कमतर कर रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *