2 दिग्गज शेयर, एक 7 फीसदी गिरा तो दूसरा 7% चढ़ा, गिरने वाले ने तोड़ा भरोसा

ई दिल्ली. भारतीय शेयर मार्केट सोमवार (6 मई 2024) को एक बार फिर बिकवाली हावी रही. निफ्टी50 में आज 33 अंकों की गिरावट आई तो सेंसेक्स 17 अंकों की बढ़त के साथ जस का तस रहा. चूंकि आज शेयर बाजार की शुरुआत गैप अप अथवा बढ़त के साथ हुई थी, मगर बाजार के बंद होने से पहले यह बढ़त साफ हो गई. उधर, बाजार का डर का इंडीकेटर इंडिया विक्स (India VIX) भी 16.5 तक पहुंच चुका है.बढ़ते हुए इंडिया विक्स का मतलब है कि निवेशक कॉन्फीडेंट नहीं हैं और बाजार में निवेश करने से बच रहे हैं. इसी उठापटक के बीच आज दो दिग्गज शेयरों की चर्चा हो रही है. एक शेयर 7 फीसदी गिरा है तो दूसरा 7 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुआ है. ये दो शेयर कौन से हैं और दोनों की एक-दूसरे के विपरित चाल क्यों देखने को मिली है, चलिए जानते हैं.आज ब्रिटानिया (Britannia) का शेयर 7 प्रतिशत तक बढ़ा है, जबकि टाइटन (Titan) का शेयर 7 प्रतिशत गिरा है. पहले बात करते हैं गिरी हुई मार्केट में बढ़ने वाले शेयर के बारे में. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ का शेयर 6.68% बढ़कर 5,061.60 रुपये पर बंद हुआ है.ब्रिटानिया के शेयर इंड्राडे में 9 प्रतिशत तक उछला. विशेषज्ञ इस उछाल के पीछे बेहतर रिकवरी की उम्मीदों और ग्रामीण क्षेत्र में सुधार के संकेत देख पा रहे हैं. बता दें कि पिछले कारोबारी दिन (शुक्रवार को) बाजार बंद होने के बाद ब्रिटानिया ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. ब्रिटानिया ने चौथी तिमाही के नतीजों में 6 फीसदी का वॉल्यूम ग्रोथ दिखाया है. कंपनी ने 73.5 रुपये सालाना (31 मार्च 2024 तक) डिविडेंड की घोषणा भी की थी.

क्यों गिरा टाइटन का शेयर

टाटा ग्रुप के टाइटन कंपनी का शेयर (Titan Share Price) आज 7.18 प्रतिशत गिरकर 3,280.15 रुपये पर बंद हुआ है. कोरोना काल के बाद टाइटन के शेयर में इतनी बड़ी गिरावट किसी एक दिन में देखने को नहीं मिली. इस शेयर के टूटने की वजह भी चौथी तिमाही नतीजे ही रहे.

दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की फेवरेट कंपनियों में से एक रही टाइटन ने भी शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजों की घोषणा की थी. यह नतीजे संभावना से कम थे, तो स्टॉक में आज जबरदस्त गिरावट आई. हालांकि, कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. चौथी तिमाही में कंपनी ने ईयर-ऑन-ईयर पर कुल आय में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

क्या कहती हैं ब्रोकरेज फर्म

कोटक इक्विटीज़ ने टाइटन को लेकर अपना टारगेट रिवाइज करते हुए कम किया है. पहले 3,750 रुपये का टारगेट प्राइस था, जबकि अब इसे 3,600 रुपये कर दिया है. जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक के लिए बाय रेटिंग को बरकरार रखा है, मगर टारगेट को 3,940 रुपये से घटाकर 3,825 रुपये कर दिया है. उधर, मोतीलाल ओसवाल ने भी इसके लिए बाय रेटिंग को बदला नहीं है. मोतीलाल ओसवाल अपने टारगेट प्राइस 4,100 पर स्थिर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *