कभी था पूरी दुनिया पर कब्जा, अब घुट-घुट कर मरने को मजबूर है यह देश!

UK News: स्वास्थ्य और खुशहाली के पैमाने पर तैयार की गई रिपोर्ट में ब्रिटेन की हालत बेहद खराब है. ब्रिटेन इस समय दुनिया के सबसे दुखी देशों की सूची में दूसरे नंबर पर है. उससे ऊपर केवल उजबेकिस्तान है जिसकी स्थिति उससे भी ज्यादा दयनीय है.ग्लोबल माइंड प्रोजेक्ट की वैश्विक मानसिक स्थिति रिपोर्ट 71 देशों में 400,000 से अधिक लोगों का सर्वे करके तैयार की गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, 2020 से मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आई है. 2020 के बाद से 18 से 24 साल की आयुवर्ग के खुशहाली स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट आर्थिक मंदी और जीवन-यापन में गंभीर संकट की ओर इशारा करती है.इस रिपोर्ट में ब्रिटेन खुद को ओवर ऑल मेंटल वैलबीइंग रिपोर्ट में 71 देशों की सूची में 70वें स्थान पर पाता है. मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं को जांचने के लिए मेंटल हेल्थ क्वाशेंट MHQ का प्रयोग होता है.इस रिपोर्ट में कैरिबियन देश डोमिनिकन रिपब्लिक हाई एमएचक्यू 91 के साथ लिस्ट में शीर्ष पर है. इसके बाद श्रीलंका 89 का स्थान आता है. वहीं इसके विपरीत उजबेकिस्तान और एवरेज एमएचक्यू 48 सबसे कम है और ब्रिटेन 49 दूसरे नंबर पर है जो निचले स्तर पर है.दुनिया के दस सबसे खुशहाल देशों में डोमिनिकन रिपब्लिक, श्रीलंका और तंजानिया हैं. लिस्ट में पनामा चौथे नंबर पर और पांचवें पर मलेशिया है. सबसे दुखी देशों की लिस्ट में उज़्बेकिस्तान, ब्रिटेन के बाद, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, तजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, आयरलैंड, इराक और यमन जैसे देश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *