गैंगस्टर दूल्हे और लेडी डॉन 250 से ज्यादा पुलिस ऑफिसर्स की देखरेख में की शादी, जाने अजब-गजब क्राइम की लव स्टोरी

 जहां गैंगस्टर काला जत्थेदी को महज कुछ घंटों की जमानत दी गई है ताकि वह अपने जीवन के प्यार से शादी कर सके। गैंगस्टर संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी ने मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर अनुराधा चौधरी (मैडम मिंज) उर्फ ​​मैडम मिंज से शादी कर ली।तिहाड़ जेल में बंद अपराधी संदीप को दिल्ली कोर्ट ने शादी के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की जमानत दी है. दोनों की शादी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित संतोष बैंक्वेट हॉल में हुई। अगर शादी किसी गैंगस्टर की हो तो पुलिस को भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच (क्राइम ब्रांच) को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया था.पूरी सुरक्षा के लिए मेहमानों के बीच बारकोड बैंड बांटे गए. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल पर किसी को भी वाहन लाने की इजाजत नहीं थी. संदीप के वकील ने तिहाड़ जेल से महज सात किलोमीटर दूर शादी के लिए भोज बुक किया था. हॉल की कीमत 51,000 बताई जा रही है. हर जगह यही कहा जा रहा है कि 250 पुलिसकर्मियों और SWAT कमांडो की मौजूदगी में काला जत्थेदी और मैडम मिंज की शादी हुई. प्रवेश बिंदु पर धातु का पता लगाने के लिए दो दरवाजे लगाए गए थे। दर्जनों सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि संदीप के परिवार ने उनके साथ 150 मेहमानों की सूची साझा की थी, कार्यक्रम में वेटरों और श्रमिकों की जांच के लिए आईडी कार्ड दिए गए थे।दिल्ली पुलिस ने शादी के दौरान फायरिंग, गैंगफाइटिंग या ऐसी किसी घटना की आशंका जताते हुए कहा, ”इस बार हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते.” इसलिए तिहाड़ से लेकर द्वारका में विवाह स्थल तक पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी का काला कारनामा

7 लाख रुपये के इनामी वांछित संदीप उर्फ ​​काला जत्थेदी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और शस्त्र अधिनियम के एक दर्जन से अधिक मामलों में दोषी है। इससे पहले संदीप हरियाणा पुलिस की हिरासत से भी भाग चुका है और उसने अपने साथी के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत से भागने का पूरा इंतजाम भी कर लिया है. 2020 में गैंगस्टर फरीदाबाद कोर्ट ले जाते समय हरियाणा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था. उस घटना के दौरान जत्थेदी गैंग के सदस्यों ने पुलिस को घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.संदीप और उसके साथियों ने कुलदीप फज्जा को दिल्ली पुलिस की हिरासत से छुड़ाने में मदद के लिए 2021 में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में गोलीबारी की साजिश रची। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि फज्जा को बाद में पकड़ लिया गया और स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में मार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *