फ्री राइड का लालच, फेयर में डिस्काउंट और साजिश… अपनी सवारियों को ऐसे लूटता था ये टैक्सी ड्राइवर, आप भी रहें सावधान

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है, जो फ्री राइड या किराए में छूट का लालच देकर पहले यात्रियों को अपने झांसे में फंसा लेता था और फिर अपनी सवारियों को लूट लेता था.

इस काम के लिए वो यात्रियों को पहले नशीला पदार्थ खिला देता था. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले सागर कुमार के तौर पर हुई है. उसकी उम्र 35 साल है. वह काफी समय से टैक्सी चलाता है. वो यात्रियों को मुफ्त या रियायती टैक्सी सवारी की पेशकश करता था. फिर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी भोले-भाले लोगों को मुफ्त या रियायती टैक्सी यात्रा की पेशकश करके उन्हें निशाना बनाता था. पुलिस ने पीटीआई को बताया कि यात्रा के दौरान दौरान वह यात्रियों को पानी या कुछ खाने को देता था.

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी को एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी को वह कानपुर के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन गया था. चूंकि उसे ट्रेन में टिकट नहीं मिल सका, इसलिए उसने नोएडा के सेक्टर 58 में मौजूद अपने घर जाने का फैसला किया.

डीसीपी मुताबिक, वह रेलवे स्टेशन से बाहर आया और टैक्सी की तलाश की. जब सागर ने उसे यह कहकर कम कीमत पर सवारी की पेशकश कर दी कि वह नोएडा जा रहा है, तो ये बात सुनकर शिकायतकर्ता उसके वाहन में बैठ गया.

पुलिस ने कहा कि रास्ते में शिकायतकर्ता ने ड्राइवर से वाहन रोकने के लिए कहा क्योंकि वह पानी की एक बोतल खरीदना चाहता था. लेकिन तभी टैक्सी ड्राइवर ने उसे अपनी बोतल से पानी देने की पेशकश की. मगर पानी पीने के बाद शिकायतकर्ता कार में ही बेहोश हो गया. कुछ घंटों बाद जब उसे होश आया तो उसने खुद को नोएडा के सेक्टर-62 स्थित लेबर चौक पर पाया.

पीड़ित ने थोड़ा संभलने के बाद पाया कि उसके सोने के गहने, मोबाइल फोन, 15,000 रुपये की नकदी, दस्तावेज और क्रेडिट कार्ड गायब थे. शिकायतकर्ता नोएडा में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए दौड़ा, लेकिन नोएडा पुलिस ने उससे कहा कि वह मामले की शिकायत दिल्ली में करें, क्योंकि घटना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही हुई थी.

डीसीपी ने बताया कि इसके बाद पीड़ित ने दिल्ली में एक प्राथमिकी दर्ज कराई और तब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है. टीम ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन और उसके आसपास 300 सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज देखी, लेकिन संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी.

इसके बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई गई और फोन की लोकेशन से एक रूट मैप तैयार किया गया. इसके बाद एक व्यापक सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार आरोपी सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से शिकायतकर्ता की एक सोने की अंगूठी बरामद की है, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अन्य सामान किसी के पास गिरवी रख दिया था. पुलिस अब भी आगे की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *