‘अमेठी की तरह वायनाड छोड़ भागेंगे शहजादे, उन्हें वहां.’, PM मोदी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी को पीएम मोदी ने शहजादा कहकर संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे अमेठी की तरह ही वायनाड छोड़कर भागेंगे क्योंकि उन्हें वहां भी संकट दिखाई दे रहा है।बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं। पीएम मोदी महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

राहुल की टोली 26 अप्रैल का कर रही इंतजार- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे।”

बिना नाम लिए पीएम ने सोनिया पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।” बता दें कि सोनिया गांधी इसबार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं और वह राज्यसभा के रास्ते सदन में जा चुकी हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा। क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।” बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत नई दिल्ली लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को मिली है और इसी सीट पर गांधी परिवार मतदान करता है। इसका मतलब यह है कि यहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं होगा।

गरीब का मजाक उड़ाती है कांग्रेस- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गरीब का मजाक उड़ाती है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर, किसान के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी रही है। आज NDA सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *