हरियाणा के पानीपत के कुटानी रोड स्थित हनुमान कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय खुर्दा संचालक ने शनिवार दोपहर को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को सिर में गोली मार ली। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।
उसने लिखा कि वह अपनी जिंदगी से परेशान चल रहा था। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। एफएसएल टीम ने भी मौके का मुआयना किया। इस दौरान मृतक की पिस्टल भी मौके से बरामद की गई।
परिजनों ने बताया कि हनुमान कॉलोनी निवासी साहिल कश्यप (24) शराब का खुर्दा चलाता था। वह शनिवार सुबह घर से हनुमान कॉलोनी स्थित खुर्दे पर गया था, जहां दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी, थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। घटना का पता चलते ही परिवार व रिश्तेदार जिला नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि साहिल की शादी नवंबर 2022 में हुई थी। उसका बड़ा भाई राहुल उर्फ झटका है। उस पर कई मामले भी विचाराधीन हैं।
मैं जिंदगी से परेशान हूं, अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं
मैं साहिल कश्यप अपने होशोहवास में लिख रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं। मेरे मरने के बाद कोई और मेरी मौत का जिम्मेदार न होगा, मैं खुद हूं। अपने होशोहवास में मैं खुद मर रहा हूं। मैं इस जिदंगी से बहुत परेशान था। इसलिए मैं मर रहा हूं। कृपा मेरी मौत का जिम्मेदार किसी को न ठहराया जाए….. इसके नीचे साहिल कश्यप के हस्ताक्षर और दो मार्च 2024 की तिथि लिखी हुई है।