‘फसली बटेर की तरह चुनाव में किस्मत आजमा रहीं कंगना रनौत…’, कांग्रेस नेता जगत सिंह नेगी का निशाना

Lok Sabha Elections 2024:लोकसभा चुनाव की रणभेरी में बीजेपी-कांग्रेस के बीच वार और पलटवार का सिलसिला जारी है. हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बीजेपी पर निशाना साधा.विपक्ष पर लगातार हमलावर जगत सिंह नेगी ने इस दफा पुरानी पेंशन योजना को लेकर प्रदेश बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला.उन्होंने हिमाचल बीजेपी के नेताओं पर OPS को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाए. साथ ही जगत सिंह नेगी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी निशान साधा और बीजेपी नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

‘फसली बटेर की तरह चुनाव में किस्मत आजमा रहीं कंगना रनौत’
इस दौरान जगत सिंह नेगी ने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर आपदा में हिमाचल को याद न करने और फसली बटेर की तरह चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की बात भी कह डाली. कंगना रनौत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के समय कंगना कहां थी. क्या तब भी हिमाचल की बेटी नहीं थी. जगत सिंह नेगी ने कहा कि फसली बटेर की तरह कंगना चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं, लेकिन जनता न तो अब हिमाचल पर बीती त्रासदी बोलने वाले हैं. न ही उन लोगों को भूलने वाले हैं, जो आपदा के समय हिमाचल के साथ खड़े नहीं रहे.

नेगी ने OPS को लेकर बीजेपी को घेरा
बागवानी और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी जब सेवानिवृत्ति के बाद घर जाता है, तो उसके पास पेंशन के अलावा कोई आर्थिक सुरक्षा नहीं होती. कांग्रेस ने देश में आजादी के बाद से कर्मचारियों को पेंशन देने की योजना जारी रखी, लेकिन साल 2001 में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने पेंशन योजना को खत्म कर दिया. इसके चलते सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा खत्म कर दी गई. जगत सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस ने पुरानी पेंशन को बहाल करने की घोषणा की. पहली कैबिनेट में उसको लागू किया. इससे आज प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिल रहा है.

हिमाचल बीजेपी के आला नेताओं पर निशाना
जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी के लोग पुरानी पेंशन योजना को लेकर लोगों को बहका रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी के लोग पुरानी पेंशन योजना को जारी रखने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में OPS को पूरी तरह से समाप्त करने की बात कह चुके हैं. ऐसे में अब क्या हिमाचल बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी से ऊपर है. एक बड़ा सवाल है. इस दौरान जगत सिंह नेगी ने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है, तो वह केंद्र से नई पेंशन योजना के तहत केंद्र के पास लंबित नौ हजार करोड़ की राशि को प्रदेश वापस लाने का काम करें.

जगत सिंह नेगी का अनुराग ठाकुर पर निशाना
जगत सिंह नेगी ने इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी पर पलटवार करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली जैसी बात कर रहे हैं. जगत सिंह नेगी ने कहा कि यह तो बड़ी विडंबना है कि बीजेपी के लोग रोज़ झूठ बोल रहे हैं. बीजेपी के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी झूठ बोलने में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी अव्वल हैं.

‘मोदी सरकार ने रेल, BHEL बेच दिया’
एक स्टडी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने 30 हज़ार झूठ 4 साल में बोले. खोजा जाए तो नरेंद्र मोदी के झूठ इससे ज्यादा निकलेंगे. नेगी ने कहा कि मोदी सरकार ने रेल, BHEL बेच दिया. आज देश में नौकरियां नहीं हैं. पीएम मोदी ने हिमाचल में आकर हिमाचल के सेब को कोल्ड ड्रिंक में इस्तेमाल करने का वादा किया, लेकिन वह वादा कहां है. सेब पर इंपॉर्टेंट ड्यूटी 75 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *