‘मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वे भ्रष्ट नेताओं को बचाने में जुटे’, पीएम मोदी का I.N.D.I.A. पर बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में आयोजित बीजेपी की एक चुनावी रैली में विपक्षी दलों की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार खत्म करने पर जोर दे रही है, जबकि विपक्षी दल भ्रष्ट नेताओं को को बचाने में जुटे हैं।कूच बिहार में पीएम ने टीएमसी, वामपंथी और कांग्रेस समेत आईएनडीआईए में शामिल दलों को निशाने पर लिया। उन्होंने पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा और कहा कि देश में जनता की पैसा लूटने का अधिकार किसी को नहीं है, बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार का देश से जल्द सफाया करने वाली है।

दरअसल, पीएम मोदी गुरुवार (4 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार पहुंचे। बीजेपी रैली में यहां मंच से उन्होंने आईएनडीआईए में शामल दलों की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को हटाने का प्रयास कर रही है, जबकि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसे विपक्षी दल भ्रष्टाचार भ्रष्ट नेताओं को बचाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम करते हैं।

पीएम ने मंच से कहा, “किसी को भी आपका पैसा लूटने का अधिकार नहीं है। वे जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालते हैं। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्ट नेताओं को बचाएं।” पीएम ने आगे कहा, “यहां टीएमसी, वामपंथी और कांग्रेस ऐसे दिख सकते हैं जैसे वे एक-दूसरे से लड़ रहे हैं, लेकिन पर्दे के पीछे, वे सभी दिल्ली में भागीदार हैं। वे राशन में शामिल लोगों को बचाना चाहते हैं।”

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में संदेशखाली की भी घटना का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा की संदेशखाली की घटना हृदय को झकझोरने वाली है। लेकिन फिर भी आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश की गई। पीएम ने मंच से दावा किया कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोक सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *