जेईई परीक्षा की तैयारी कैसे करें? रैंक 1 हासिल करने वाले टॉपर से समझें प्लान

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा जनवरी-फरवरी में हुई थी. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल में होगी. जेईई मेन परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे युवा ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन 2017 टॉपर कल्पित वीरवाल (JEE Main Topper Kalpit Veerwal) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जेईई मेन परीक्षा पास करने की स्ट्रैटेजी बताई है.

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 04 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच होगी (JEE Advanced Exam). एनटीए अगले कुछ दिनों में जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप jeemain.nta.ac.in पर जारी कर देगा. जेईई परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल करीब 20 लाख युवा जेईई मेन परीक्षा देते हैं. जेईई परीक्षा देने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

JEE Main 2024: फुल मार्क्स के साथ बने जेईई टॉपर
कल्पित वीरवाल राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2017 में हुई जेईई एडवांस्ड परीक्षा में फुल मार्क्स यानी 360 में से 360 अंक हासिल किए थे (JEE Topper Kalpit Veerwal). जेईई एडवांस्ड 2017 परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 109 थी. वहीं, एससी वर्ग में उन्हें जेईई टॉपर घोषित किया गया था. सोशल मीडिया साइट एक्स पर किसी ने जेईई एस्पिरेंट का टाइम टेबल शेयर किया है. उस पर कल्पित वीरवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

JEE Main 2024: सुबह 4.30 बजे से रात तक का फिक्स शेड्यूल
जेईई टॉपर कल्पित वीरवाल ने 17 साल के जेईई एस्पिरेंट का टाइम टेबल शेयर किया है. यह बच्चा सुबह 4.30 बजे उठ जाता है. 7 बजे तक रिवीजन करने के बाद आधे घंटे का ब्रेक लेता है. फिर 7.45 से 10 बजे तक क्लास वर्क करता है, 15 मिनट की शॉर्ट नैप लेकर 10.15 से 12 बजे तक क्लास वर्क करता है. लंच ब्रेक के बाद 12.30 से 3.30 तक पढ़ाई करता है, फिर रेस्ट कर 4 बजे से 8.30 तक क्लासेस अटेंड करता है. आधे घंटे नोट्स बनाने के बाद डिनर करता है और फिर 09.30 से 11.45 तक पढ़ाई करता है.

JEE Main 2024: कल्पित ने रिजेक्ट किया शेड्यूल
जेईई एस्पिरेंट का यह शेड्यूल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कल्पित वीरवाल ने इसे रीट्वीट कर अपनी जेईई जर्नी के बारे में बताया है. उनके मुताबिक, यह उम्मीदवार जितनी पढ़ाई कर रहा है, उन्होंने अपने टाइम पर इसका आधा समय भी जेईई की तैयारी में इन्वेस्ट नहीं किया था. उसके बावजूद उन्होंने 2017 में जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि जो बच्चे इतनी पढ़ाई करते हैं, वह आखिर तक थक जाते हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *