Bhojshala ASI Survey: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर (Indore) बेंच के आदेश पर धार (Dhar) स्थित भोजशाला (Bhojshala) का वैज्ञानिक सर्वे आज (22 मार्च) से शुरू हो गया है. दिल्ली (Delhi) और भोपाल (Bhopal) से आई अफसरों की टीम सुबह 6 बजे भोजशाला पहुंची.
टीम ने भवन का निरीक्षण किया. सर्वे में काफी सतर्कता बरती जा रही है.
इस दौरान सभी के फोन बाहर ही रखवा लिए गए हैं, जबकि 60 कैमरों से निगरानी की जा रही है. वहीं अब इस सर्वे को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘चुनाव के पहले इनका सिर्फ हिंदू-मुस्लिम ही मुद्दा होता है. क्या इनको यही समय मिला ये सब करने के लिए.’
कब तक होगा सर्वे?
बता दें सर्वे के पहले चरण का काम दोपहर 12 तक किया जाएगा. खास बात यह है कि आज शुक्रवार है, ऐसे में नमाज के दौरान सर्वे काम नहीं होगा. बता दें गुरुवार की रात को दिल्ली और भोपाल से एएसआई की 15 सदस्यीय टीम धार पहुंच गई थी. भोजशाला में सर्वे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भोजशाला में एएसपी डॉ. इंद्रजत बाकलवार, सीएसपी, तीन डीएसपी, आठ थाना प्रभारी सहित 175 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. शहर की ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों पर भी पुलिस तैनात की गई है. शहर में 25 चौराहों पर पुलिस के फिक्स पाइंट बनाए गए हैं.
नमाज पढ़ने के लिए लोगों को मिलेगी एंट्री
खास बात यह है कि आज रमजान महीने का दूसरा शुक्रवार है. सर्वे के दौरान जुमे की नमाज में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी. जुमे की नमाज के लिए लोगों को भोजशाला में प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान दोपहर 12 से ही सर्वे काम रोक दिया जाएगा, जो शाम चार बजे से फिर शुरू होगा. हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार एएसआई सर्वे में जीपीआर और जीपीएस तकनीक का उपयोग होगा. सर्वे टीम में पांच एक्सपर्ट भी शामिल हैं. जीपीआर (ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार) यह तकनीक जमीन के भीतर छिपी चीजों की रचना की जानकारी का पता लगाती है.
वहीं जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) तकनीक बिल्डिंग की उम्र का पता लगाएगी. इसके साथ ही जीपीआर में कार्बन डेटिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल भी किया जाएगा. सर्वे टीम में पांच एक्सपर्ट के साथ 15 सदस्य टीम के मौजूद है. हिंदू पक्ष से सर्वे टीम के साथ गोपाल शर्मा, आशीष गोयल अंदर मौजूद हैं, लेकिन मुस्लिम समुदाय के पक्ष से कोई भी नहीं है.