Exit Poll Rajasthan: क्‍या जाट-राजपूतों की नाराजगी राजस्‍थान में BJP से छीनेगी इतनी सारी सीटें?

Rajasthan Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में 1 जून को जारी एग्जिट पोल के अनुमान अगर 4 जून को नतीजों में बदलते हैं तो भाजपा का राजस्‍थान में जीत की हैट्रिक बनाने का सपना टूट जाएगा।

साल 2014 व 2019 की तरह भाजपा राजस्‍थान में सभी 25 सीटें नहीं पाएगी।

एक जून को आखिरी चरण के मतदान के बाद विभिन्‍न एजेंसियों की ओर से जारी सारे एग्जिट पोल का निचोड़ (Poll of Polls) ये है कि राजस्‍थान में अबकी बार भाजपा को 18 से 20 सीटें ही मिल पाएगी जबकि 2-4 सीटें कांग्रेस के हाथ में और एक सीट अन्‍य के खाते में जाएगी।

राजस्‍थान में भाजपा-कांग्रेस का वोट शेयर

राजस्‍थान में भाजपा को सबसे कम 16 सीटें मिलने का अनुमान India Today-Axis My India एग्जिट पोल में लगाया है। इसके मुताबिक भाजपा को 51 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है, जो पिछले चुनाव की तुलना में व कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जो पिछले चुनाव की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है।

राजस्‍थान में कांग्रेस का खाता खुलने की वजह

साल 2014 व 2019 के चुनाव में राजस्‍थान में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी। अब न केवल खाता खुलता दिख रहा बल्कि दो-चार सीटें भी हाथ में आ सकती है। इसकी वजह भाजपा की हार वाले क्षेत्रों के स्‍थानीय फैक्‍टर के साथ-साथ राजस्‍थान में राजपूतों व जाटों की नाराजगी भी है। राजपूत गुजरात की घटना की वजह नाराज दिखे तो भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण के लिए आंदोलन करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *