4 महीने 18-19 घंटे नीता अंबानी ने किया काम…मां को लेकर ‘अनंत’ शब्द सुन रो पड़ा अंबानी परिवार

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। आज दूसरे दिन दो इवेंट्स हो रहे हैं। पहला ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ थीम पर हुआ, जिसमें सभी गेस्ट को जंगल सफारी की सैर कराई गई।दूसरे इवेंट की अब शुरुआत होने जा रही है। जिसकी थीम ‘मेला रुज’ है। इसमें डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन रात तक इवेंट चले। इस दौरान अंबानी फैमिली ने सभी मेहमानों का जबरदस्त स्वागत किया। रात में अनंत अंबानी ने मां को लेकर एक इमोशनल स्पीच दी, जिसके बाद पूरा अंबानी परिवार इमोशनल नजर आया।

अनंत के बोल सुन इमोशनल हुए मुकेश-नीता अंबानी

अनंत अंबानी ने जब अपनी स्पीच शुरू की तो हर कोई उनका कायल हो गया। बेटे की बातें सुन पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी की आंखें भी भर आईं। जब अनंत स्टेज पर पहुंचे और माइक थामा तो सबसे पहले उन्होंने वहां आए सभी मेहमानों का आभार जताया और उनकी मौजूदगी को अपने परिवार की सबसे बड़ी खुशी बताई। इसके बाद अनंत अंबानी पैरेंट्स के साथ फैमिली के हर सदस्य को थैंक्यू कहा और उनके डेडिकेशन की बातें बताईं।

मां को लेकर अनंत अंबानी ने क्या कहा

कॉकटेल नाइट में अनंत अंबानी ने स्पीच देते हुए कहा, ‘मेरी मां पिछले चार महीनों से हर दिन 18-19 घंटे तक काम कर रही हैं। यहां जो कुछ भी तैयारियां आपको दिख रही हैं, जो अरेंजमेंट किए गए हैं, वो सब मेरी मां की मेहनत हैं। उन्होंने ने ही सारी रिस्पॉन्सबिलिटी ली। मेरे और राधिका के लिए इतनी बड़ी सेरेमनी में पूरा परिवार जुटा हुआ है।’

पैरेंट्स ने हमेशा मेरी हिम्मत बढ़ाई- अनंत अंबानी

अनंत अंबानी ने स्पीच को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं अपने पैरेंट्स, भाई-भाभी और दीदी-जीजा जी का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मेरे और राधिका के लिए इतना बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज किया और कई महीने से इसकी तैयारी कर रहे थे। इसके लिए वे तीन-तीन घंटे ही सो पाते थे। आपको बता दूं कि मेरी जिंदगी कभी भी इतनी आसान नहीं रही। बचपन से ही काफी बीमारियां मुझे रहीं लेकिन मेरे मम्मी-पापा ने कभी भी मुझे एहसास नहीं होने दिया कि मैं बीमार हूं। हर कदम पर उन्होंने मुझे हिम्मत दी और उनकी बदौलत आज मैं हूं।’ इस बीच पैरेंट्स के लिए अनंत के इस तरह के शब्द सुनकर मुकेश-नीता अंबानी ही नहीं पूरी फैमिली इमोशनल दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *