यूपी में कांग्रेस ऑफिस पर एक लाख रुपये के लिए लगी लाइन…पीएम मोदी ने एनडीए की मीटिंग में कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस द्वारा महिलाओं को दी गई गारंटी को पूरा करने के लिए कथित तौर पर काफी संख्या में महिलाएं यूपी कांग्रेस के दफ्तर पहुंची थीं।शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की मीटिंग में कांग्रेस की गारंटी को धोखा बताते हुए उस पर तंज कसा।

एनडीए की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी लोग कितने ही झूठ बोलते रहे हैं। आप देखिए चुनाव के समय उन्होंने देश के सामान्य नागरिक को गुमराह करने के लिए पर्चियां बांटी कि ये देंगे…वो देंगे। दो दिनों से मैं देख रहा हूं, कांग्रेस के दफ्तर पर लोग कतार लगाकर खड़े हैं कि ये पर्ची है 1 लाख रुपया कहा है लाओ भाई…मांग रहे हैं लोग…यानी जनता जनार्दन की आंखों में आपने धूल झोंकी। उनको लग रहा था कि चार जून के बाद उनको पैसे मिल जाएंगे। अब उनको धक्का मारा जा रहा है। निकाला जा रहा है। इस तरह की हरकतों को न कभी देश भूलता है और न कभी माफ करता है। उन्होंने कहा कि आज के वातावरण में देश को सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है। जब इतना भरोसा है तो स्वभाविक रूप से अपेक्षाएं बढ़ेगी। मैं इसे अच्छा मानता हूं। मैं पहले ही कहा था कि दस साल का कार्यकाल तो सिर्फ ट्रेलर है। और ये मेरा कमिटमेंट है…हमें और तेजी से, और विश्वास से और विस्तार से…देश की आकांक्षाओं को पूरा करने में रत्ती भर भी विलंब नहीं करना है।

एनडीए की मीटिंग में नेता चुने गए पीएम मोदी

शुक्रवार को एनडीए के घटक दलों की हुई मीटिंग में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया था। नेता चुने जाने के बाद एनडीए ने 7 जून को दोपहर करीब 3 बजे राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए एनडीए नेताओं ने विभिन्न दलों का समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपा। इसके बाद राष्ट्रपति ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। 9 जून को मोदी 3.0 कैबिनेट शपथ लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *