‘2025 में पीएम मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे, तो क्या होंगे रिटायर’, CM केजरीवाल का पीएम मोदी का तंज

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के चुनावी मिशन पर हैं। इस बीच उन्होंने बीजेपी के 75 साल प्लस के फार्मूले को लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया।सीएम केजरीवाल ने पीएम पर तंज सकते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे।सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इस जै भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।सीएम केजीरवाल ने कहा, “पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने नियम बनाया कि पार्टी में नेता 75 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे। लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर हो गए और अब पीएम मोदी रिटायर होने जा रहे हैं।”आम आदमी पार्टी नेता ने दावा के साथ कहा, “अगर उनकी (बीजेपी) सरकार बनी तो वे पहले योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?”केजरीवाल ने लोगों से कहा कि उन्हें ये बात समझनी चाहिए कि वे पीएम मोदी नहीं बल्कि अमित शाह को वोट देने जा रहे हैं। ऐसे में जब पीएम राजनीति से अलग हो जाएंगे तो मोदी की गारंटी कौन देगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *