UP: दो बेटों ने मां के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, प्रॉपर्टी के विवाद में दिया वारदात को अंजाम

त्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में प्रॉपर्टी के विवाद में पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और दोनो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

पति और पत्नी के बीच आपसी अनबन होने के कारण 12 वर्ष पहले पत्नी दोनों बेटों को लेकर अलग रहने लगी थी.

पति ने 6 महीने पहले गांव के मकान को बिना बताए बेच दिया था. इसके बाद पत्नी ने सूरत में रह रहे दोनों बेटों को बुलाकर पति की हत्या की साजिश रची. इसके बाद दोनों बेटों ने नलकूप के पास सो रहे पिता को मौत के घाट उतार दिया.

जानकारी के अनुसार, जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के खेत पर बनी झोपड़ी में दो दिन पहले 43 साल के हरिश्चंद्र का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. इस घटना में पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो मृतक हरिश्चंद्र और उसकी पत्नी निर्मला देवी के बीच 12 वर्ष पहले से आपसी विवाद होने की बात सामने आई.

वारदात: हल्द्वानी में बिहार के युवक की रची गई थी हत्या की साजिश, सनसनीखेज खुलासा

हरिश्चंद्र की पत्नी निर्मला अपने दोनों बेटों राजकुमार व शिवकुमार के साथ अलग रहती थी. वहीं हरिश्चंद्र गांव के मकान में अकेले रहता था. हत्या के बाद पुलिस ने हरिश्चंद्र की पत्नी व दोनों बेटों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो बेटों ने पूरी हकीकत बयां कर दी.

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताई पूरी कहानी

पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में हरिश्चंद्र के बेटों ने बताया कि मां के अलग होने के बाद गांव में बने मकान में पिता अकेले रह रहे थे. 6 महीने पहले पिता ने गांव के रहने वाले कैलाश को 1 लाख 40 हजार में मकान बेच दिया था. इसकी जानकारी उसकी मां ने दी थी और कहा कि तुम लोग बाहर रहो, यहां सारी प्रॉपर्टी तुम्हारे पिता बेच डालेंगे. मां के कहने के बाद हम लोग सूरत से आकर मां के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके बाद 13 फरवरी की रात खेत में बने नलकूप के पास सो रहे पिता की हत्या कर दी थी.

वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया 14 फरवरी को थाना जहानाबाद में सूचना दी गई कि ग्राम रोशनपुर क्षेत्र अंतर्गत हरिश्चंद्र नाम के व्यक्ति की खेत पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहराई से छानबीन की.

इस दौरान पता चला कि मृतक के दो पुत्र गुजरात में रहते हैं, वे गुजरात से घटनास्थल तक आए और उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के षड्यंत्र में शामिल मृतक की पत्नी को भी अरेस्ट किया है. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *