UP के CM योगी आदित्यनाथ के स्टाइल से प्रभावित हुआ 7 राज्य, कॉपी किया उनके काम करने का तरीका, जानें कितने फैसलों पर किया अमल?

UP CM योगी आदित्यनाथ। UP के CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बतौर मुख्यमंत्री 7 साल पूरा कर लिए है। उन्होंने ये उपलब्धि बीते महीने 25 मार्च को हासिल की। हालांकि, उनके इन 7 सालों में यूपी ने बहुत तरक्की की, जिसका सबूत विकास कार्यो को देखने से मिलता है।इसके अलावा योगी ने मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य की कानून व्यवस्था को पुख्ता करने की बहुत काम किए। इस 7 सालों के दौरान उनके तरफ से लिए गए ऐसे 5 फैसले थे, जो काफी अहम माने जाते हैं और इन फैसलों को देश के 7 अन्य राज्यों ने हाथों-हाथ अपनाया भी है।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में अब तक लव जिहाद, लाउडस्पीकर पर एक्शन, बुलडोजर एक्शन, लॉ एंड ऑर्डर, गोवध को लेकर ऐसे कानून बनाए हैं, जो सराहनीय माने जाते है। उनके इस साहसिक फैसलों को मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और झारखंड ने भी कॉपी किया। योगी सरकार ने राज्य में लव जिहाद कानून लाकर धर्मांतरण करवाने वाले अब तक 900 लोग गिरफ्तार किए हैं। बुलडोजर चलाकर 66 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन भी मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने राज्य में आतंक के खात्मे के लिए अब तक 197 अपराधी एनकाउंटर में मार गिराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *