एसओजी व डकोर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को राठ मार्ग पर मुठभेड़ में लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। भागने के प्रयास में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी, एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।आरोपितों के पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी एवं सोनी की एक जंजीर बरामद की गई है।एसओजी व डकोर थाना पुलिस को सटीक सूचना मिली की लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाश बाइक से जा रहे हैं। सटीक सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश फायरिंग कर दी, इसके बाद पुलिस ने भी गोली चला दी बाइक चला रहे बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद वह अपने दो साथियों को साथ बाइक समेत गिर गया। बाद में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश का नाम रौनक उर्फ रहमान निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताया गया है जबकि उसके दो साथियों निर्दोष राजपूत निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर एवं सुलखे वर्मा निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताए गए हैं। आरोपितों ने चौरसी गांव के पास एक व्यक्ति की सोने की जंजीर लूटने समेत टप्पेबाजी एवं लूट की कई घटनाओं में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की है। लूट व चोरी के कई मामलों में आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। गोली लगने से घायल रौनक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, जिससे लूट व चोरी की और घटनाओं का राजफास हो सकता है।