सवा करोड़ की अवैध शराब से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

थाना टूण्डला पुलिस एवं एसओजी टीम ने रविवार को सवा करोड़ की अवैध शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।बरामद शराब लोकसभा चुनाव के लिए ले जाई जा रही थी।अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना टूण्डला एवं एसओजी टीम रविवार को क्षेत्र में गश्त कर थी तभी पुलिस टीम ने उसायनी पुल के पास से एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक से 1000 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब एवं 200 पेटी बीयर गैर प्रान्त को बरामद किया है। मौके से अभियुक्त गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र करमचन्द निवासी सुचेतगढ़ थाना अरसपुरा तहसील अरसपुरा जिला जम्मू को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी ने बताया कि गाड़ी को अम्बाला (पंजाब) से बिहार बॉर्डर तक लेकर जाना था। इस काम के लिए उसे एक लाख रुपये मिलने थे। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गाड़ी देने वाले ने फर्जी कूट रचित बिल तैयार करके दिए थे जिस पर फूड ऑयल (खाने का तेल) एवं मशीनर के पार्ट्स लिखे गये थे ताकि शराब के साथ वह पकड़ा न जाए। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी व्हाट्स एप कॉल से बात होती थी। आगामी लोकसभा चुनाव व बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण शराब की बहुत ज्यादा माँग है। अभियुक्त ने यह भी बताया है कि वह पूर्व में राजस्थान में शराब तस्करी के मामले में उदयपुर एवं डूगरपुर से जेल जा चुका है। एएसपी ने बताया कि बरामद शराब की अन्तर्राज्यीय बाजार में कीमत 1.25 करोड़ रुपये से ऊपर है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस एवं एसओजी टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, निरीक्षक अपराध कृष्ण स्वरुप पाल थाना टूंडला, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह एसओजी प्रभारी आदि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *