Moradabad: दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए CM योगी, कहा- पिछले 7 सालों में प्रदेश में नहीं हुआ कोई दंगा

Moradabad News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 16 मार्च को डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ।सभी प्रकार के बड़े आयोजन, पर्व और त्योहार… राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 7 सालों में राज्य की पुलिसिंग और मजबूत हुई है। साथ ही, तीन गुणा क्षमता बढ़ी है। इस दौरान सीएम ने प्रशिक्षुओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षुओं ने अपने संस्थान में 1 वर्ष का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

सीएम ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से 8 हजार से अधिक पुलिस उपनिरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर प्राप्त होंगे, जो प्रदेश की कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश में सुशासन की नींव अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्थ की स्थापना से मजबूत होती है।यह तभी संभव है जब प्रदेश में पुलिसिंग व्यवस्था और व्यावसायिक रुप से दक्ष संवेदनशील पुलिस बल हो। कहा कि कानून-व्यवस्था हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हमारी सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। कहा कि पिछले 7 सालों में दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल में 1 लाख 60 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई है।इस दौरान 1 लाख 56 हजार पुलिस कर्मियों को प्रोन्नति प्रदान की गई। सीएम ने कहा कि रुल ऑफ लॉ की स्थापना से देश-विदेश में प्रदेश के बारे में धारणा बदली है। प्रदेश की इस नई धारण में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों द्वारा किए गए प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *