जिला जज,जिलाधिकारी,एसएसपी ने जनपद कारागार का निरीक्षण कर लिया जायजा

जिला जज,जिलाधिकारी,एसएसपी ने जनपद कारागार का निरीक्षण कर लिया जायजा

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी ने जेल में पुस्तकालय किया शुभारंभ,
कैदियों को मिलेगा सकारात्मक लाभ

 

एटा – एटा 28 मार्च 2024 जनपद न्यायाधीश रविन्द्र कुमार प्रथम, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने जनपद कारागार का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान जेल में निरूद्ध कैदियों को सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी की, साथ ही विभिन्न बैरकों में जाकर कैदियों से खानपान, स्वास्थ्य हाल
चाल लिया। जनपद न्यायाधीश ने बंदियों से पूछताछ करते हुए कहा कि जिन कैदियों को केसों के निस्तारण में पैरवी करने हेतु सरकारी अधिवक्ता की आवश्यकता है तो वे लिखित रूप में प्रार्थनापत्र देकर अवगत करा सकते हैं। जिसके उपरान्त उन्हें समय से शासकीय अधिवक्ता मुहैया कराया जा सके।
जनपद न्यायाधीश ने इस दौरान जनपद कारागर में पुस्तकालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जनपद कारागार में कैदियों के हितों हेतु सराहनीय कार्य किया गया है, जेल में निरूद्ध कैदियों की सोच में निश्चित रूप से परिवर्तन आएगा। किताबों के माध्यम से अच्छे विचार कैदियों के मन में आएंगे, जिससे कैदियों में सकारात्मक सोच विकसित होगी। डीएम ने कहा कि जेल में कैदियों के खानपान, स्वास्थ्य का बेहतर ढंग से ख्याल रखा जाए। उन्होंने इस दौरान जेल में अस्पताल का भी निरीक्षण किया, इस दौरान भर्ती मरीजों से वार्ता की गई। डीएम ने कहा कि जेल में बेहतर ढंग से साफ सफाई कराई जाए, संचारी रोगों को दृष्टिगत रखते हुए जेल में फॉगिंग, एण्टीलारवा का छिड़काव भी सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर सीजेएम श्रीमती कामायनी दुबे, जेल अधीक्षक अमित चौधरी, क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी, जेलर पीके कश्यप, चिकित्साधिकारी उत्सव जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *