कानपुर, 03 फरवरी । सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटा।मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि गंगापुर गांव के निवासी प्रवीण कुमार की पत्नी गोल्डी का शव घर के अन्दर कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मायके वालों ने पति समेत ससुराल के लोगों पर प्रताड़ना करने के साथ हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।