Ballia news: शराब की एजेंसी दिलाने के नाम पर 42 लाख की ठगी, पीडि़त ने दर्ज कराया मुकदमा

वाराणसी (ब्यूरो)। बलिया में शराब की जनपदीय एजेंसी दिलाने के नाम पर 42 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर चार व्य1ितयों के खिलाफ जालसाजी व आपराधिक विश्वासघात का मुकदमा दर्ज किया है .क्षेत्र के बकवा निवासी प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते कुछ समय पूर्व उनकी अपने एक मित्र के माध्यम से अश्वनी श्रीवास्तव निवासी हकीमपुर थाना जहांगीरगंज जिला अंबेडकरनगर व सुरेंद्र विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा निवासी मसैजा मिर्जापुर जिला अंबेडकरनगर व कंपनी के मैनेजर शशांक तिवारी निवासी पुरसैनी थाना मोहनलालगंज से लखनऊ में मुलाकात हुई. उनके द्वारा शराब की कंपनी के बारे में बताया गया और इसके बाद अश्वनी श्रीवास्तव अपने लखनऊ सनबीम टावर स्थित आफिस ले गए.जहां उनके द्वारा शराब की जनपदीय एजेंसी (डीएसए) की प्रक्रिया समझाई और इसके लिए 17 लाख रुपये लगने की बात कही. इसके बाद वादी प्रतीक सिंह ने उनकी कंपनी के खाते में बारी-बारी से कुल 42 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए. पांच लाख नकद भी दिए, लेकिन शराब की एजेंसी नहीं मिली.अब पैसे मांगने पर संबंधितों के द्वारा धमकी देने की बात कही जा रही है. इस संबंध में कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *