जयपुर: फोन छुपाने को लेकर मां-बेटी में हुआ झगड़ा, सिर पर रॉड मारकर लड़की की हत्या

राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मोबाइल को लेकर मां-बेटी में विवाद हुआ. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मां ने बेटी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि बेटी को मोबाइल चलाने की लत थी, जिसे लेकर मां उसे टोकती थी. मां ने बेटी का फोन छुपा दिया जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मां के हाथों बेटी का कत्ल हो गया. इस घटना के बाद परिवार सदमे हैं. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी. लेकिन कहीं से घटना की भनक लगते ही SHO भजनलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात का खुलासा हुआ.

मोबाइल को लेकर मां-बेटी में हुआ खूनी संघर्ष

यह घटना जयपुर के मारुती नगर इलाके की है, जहां सोमवार दोपहर 22 वर्षीय निकिता सिंह घर में अपना मोबाइल तलाश रही थी लेकिन जब पता चला की उसका फोन मां सीता ने छुपा दिया है तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. मां ने मोबाइल छोड़ प्रतियोगी परीक्षा पर ध्यान देने को कहा. लेकिन गुस्साई बेटी ने लोहे की रॉड से वार कर मां को लहूलुहान कर दिया. फिर मां ने भी उससे रॉड छीनकर अपनी बेटी के सिर पर दे मारी और फर्श पर गिर पड़ी.

इसके बाद मां ने बेटी को संभाला पानी डालकर उसे होश में लाने की कोशिश भी की. लेकिन उसे होश नहीं आया और महिला ने अपने पति ब्रजेश सिंह को फोनकर बुलाया. इसके बाद एंबुलेंस को फोन कर बुलाया कि उनकी बेटी छत से गिर गई है. इस बीच चालक को शक हुआ तो उसने पुलिस को इन्फॉर्म किया.

मोबाइल को लेकर मां और बेटी में हुई मारपीट

बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि मृतका निकिता मोबाइल ज्यादा चलाती थी. इसी कारण घर में अक्सर झगड़ा होता था. बीते सोमवार को भी मृतका की मां ने निकिता का मोबाइल बंद कर उसे अलमारी में रख दिया. जब पिता ऑफिस चले गए तो निकिता अपनी मां सीता से मोबाइल की मांग करने लगी. लेकिन मां ने मना कर दिया तो दोनों के बीच संघर्ष हुआ जिसमें निकिता को ज्यादा चोट लगी और उसे उठाकर अस्पताल ले गए. लेकिन तब तक उसकी मौत चुकी थी. घटना के बाद परिजनों ने मृग रिपोर्ट नहीं दी तो पुलिस ने अपनी तरफ से हत्या का केस दर्ज किया है और मां को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

22 वर्षीय निकिता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. लेकिन ऑन लाइन पढ़ाई के नाम पर उसे मोबाइल की जबरदस्त लत लग गई थी. कुछ माह पहले भी निकिता के पापा ब्रजेश सिंह ने उसका मोबाइल छीन लिया था लेकिन बाद में कम मोबाइल चलाने का भरोसा देकर पापा से मोबाइल ले लिया. सोमवार को भी पिता ने ही बेटी निकिता का मोबाइल स्विच ऑफ कर अपनी पत्नी सीता को अलमारी में रखने को दिया.

पुलिस ने मां को हिरासत में लिया

सोमवार सुबह पिता और बड़ी बहन के जॉब पर चले गए तब पीछे से निकिता की मां सीता के साथ जानलेवा झड़प हुई. लेकिन पुलिस पूछताछ में मां सीता ने बताया कि निकिता आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी और उसे बचाने गई तो निकिता सिर के बल फर्श पर गिर पड़ी. हालांकि पुलिस को भी निकिता की बॉडी के पास टूटी हुई कुर्सी और साड़ी मिली है, लेकिन आत्महत्या जैसे कोई ठोस सबूत नहीं मिले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *