दो साल में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों से वसूली रंगदारी

अजमेर हाईसिक्योरिटी जेल में बंद बदमाशों द्वारा पिछले दो साल में करीब तीन दर्जन से ज्यादा व्यापारियों, नेताओं सहित अन्य लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने की बात सामने आ रही है।

फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी खुलकर नहीं बोल रही है। पुलिस सुमित और उसके आकाओं के साथ गैंग के बदमाशों का बैंक खाता खंगालने के साथ अन्य जानकारी जुटाने में लगी है। अब तक की पूछताछ में अरेस्ट बदमाशों ने हर माह एक से दो लोगों को टारगेट बना कर रंगदारी वसूलने की बात स्वीकार की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खातों की जांच में उन सभी लोगों के नाम सामने आ जाएंगे, जिनसे इस गैंग ने रुपये वसूले हैं।

पुलिस ने सभी आरोपितों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेजा था। पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर खातों सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटा रही है। पुलिस आरोपितों का मोबाइल जब्त कर उनका रिकॉर्ड निकलवा रही है। ताकि रुपयों के लेन-देन के साथ उनके साथियों का पता लगाया जा सके।

चित्रकूट थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि धमकी देकर रंगदारी वसूलने को लेकर चुनिंदा लोग ही पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे है। अधिकांश लोगों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। धमकी मिलने के बाद पीडितों ने इस गैंग को रंगदारी दी है, जो कि अलग-अलग माध्यमों से दी गई है। इनकी जानकारी आरोपितों के मोबाइल और बैंक खातों की जांच में सामने आ सकते है।

गौरतलब है कि अजमेर हाईसिक्योरिटी जेल में बंद बदमाशों द्वारा व्यापारियों, नेताओं सहित अन्य को धमकी देकर फिरौती वसूलने के खेल में शुक्रवार को गोगामेडी मर्डर केस में बंद सुमित यादव, दो जेल कर्मचारियों सहित 11 बदमाशों को अरेस्ट किया है। जेल में बंद बदमाशों तक जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से मोबाइल व अन्य साजो सामान पहुंचाया जा रहा था। धमकी के लिए जेल में बंद बदमाशों तक मोबाइल पहुंचाने, फिरौती की रकम वसूलने सहित पूरे खेल के लिए बदमाशों की एक पूरी गैंग सक्रिय है। इस गैंग में हथियार सप्लायर, रंगदारी के रुपए वसूलने वाले, पीडित को धमकी देने वाले सहित अन्य लोग शामिल है। इस पूरी गैंग के तार संगठित रुप से जुडे़ हुए है। इस मामले में सुमित यादव निवासी रेवाडी हरियाणा, विक्रम सिह उर्फ कालू निवासी कोटपुतली, जीतराम चौधरी उर्फ जितेन्द्र निवासी अजमेर, साहिल शर्मा निवासी भिवानी हरियाणा, राकेश जांगिड उर्फ राहुल निवासी पीपलू टोंक, गंगाराम गुर्जर निवासी धूधरा जयपुर रोड, मनोज सिंह उर्फ प्रियांशु चौधरी निवासी भरतपुर, रामस्वरूप चौधरी निवासी महावीर कॉलोनी किशनगंज अजमेर, नरेश कुमार निवासी बाडमेर, विक्रम सिंह निवासी मण्डावरा नागौर, पवन जागिड निवासी लाडपुर नागौर को अरेस्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *