पंजाब: ‘न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी है, बल्कि देशद्रोह है’, चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम पर बोले राघव चड्ढा

Raghav Chadha on Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के परिणाम पर आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस चुनाव में फर्जीवाड़ा को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया।उन्होंने कहा कि आज जो हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज थी, बल्कि देशद्रोह है। राघव चड्ढा ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी उसे सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह ही कहा जा सकता है।

20 वोट वाली आप और कांग्रेस के उम्मीदवार हार गए, 16 वोट वाली बीजेपी उम्मीदवार जीत गए

क्योंकि 16 वोट वाली बीजेपी के उम्मीदवार जीत जाते हैं, वहीं 20 वोट वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार हार जाते हैं। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर को जीत मिली है। जबकि आप और कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह हार गए।चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ” आज जो हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज ही नहीं थी बल्कि देशद्रोह है…चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी उसे सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह ही कहा जा सकता है…”

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े की गई बेईमानी- अरविंद केजरीवाल

वहीं, इस चुनाव नतीजों पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े बेईमानी की गई है। जिस तरह से बेईमानी की गई है, वह बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं, तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *