Punjab Crime: छापेमारी के दौरान पंजाब पुलिस की टीम पर हमला, जवाबी फायरिंग में ड्रग तस्कर की मौत

Punjab Crime: पंजाब पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जब पुलिस की टीम ने होशियारपुर में एक ड्रग तस्कर के घर पर छापेमारी की, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें आरोपी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. तीनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां आरोपी तस्कर की मौत हो गई.

पंजाब पुलिस ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मंगलवार को आरोपी के ठिकाने पर पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. जैसे ही टीम वहां पहुंची आरोपी ने हमला कर दिया. इस दौरान जवाबी गोलीबारी में एक ड्रग तस्कर मारा गया. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए.

होशियारपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (जांच) सर्बजीत सिंह बाहिया ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम वांछित ड्रग तस्कर सुच्चा सिंह (50) के घर पर पहुंची. जब पुलिस टीम उसके घर में दाखिल हुई, तो सुच्चा ने उन पर ‘फवादा’ (कुदाल) और एक अन्य तेज धार वाले उपकरण से हमला कर दिया.

एसपी बाहिया ने आगे बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में सुच्चा सिंह घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस हमले में घायल सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सतनाम सिंह और हेड कांस्टेबल गुरविंदर सिंह को इलाज के लिए दासुया के सिविल अस्पताल ले जाया गया है.

जिले के पुलिस अधीक्षक बाहिया ने बताया कि सुच्चा सिंह की लाश को आगे की कार्रवाई के मद्देनजर सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और क्राइम सीन की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. इस हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. मामले में आगे भी जांच पड़ताल की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, सुच्चा सिंह और उसकी पत्नी ही नहीं, बल्कि उसके दोनों बेटे भी नशे के कारोबार में शामिल थे. इन सभी के खिलाफ पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आईपीसी और एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत करीब 15 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने रेड के दौरान सुच्चा सिंह के घर से एक राइफल भी बरामद की है. जिसके चलते उसकी पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *