पंजाब के अमृतसर जिले के लोपोके थानाक्षेत्र की पुलिस चौकी रामतीर्थ इलाके में एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस पहचान की कोशिश में जुटी है।
लोपोके थाना प्रभारी बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामतीर्थ से खासा रोड पर स्थित गांव कलेर के खेतों में किसी की सिरकटी लाश पड़ी है। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 साल होगी।
इंस्पेक्टर बलकार सिंह ने बताया कि हत्यारों ने युवक की दायीं बाजू पर लिखे नाम वाले हिस्से को कैमिकल या तेजाब डाल कर जला दिया है। शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों में पूछताछ की गई। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि पहचान के लिए पंजाब के सभी थानों में सूचना कर दी गई है।
फरीदकोट: नहर में महिला व बच्चे के शव मिले
उधर, फरीदकोट जिले से गुजरने वाली सरहिंद नहर में गांव मचाकी मल्ल सिंह के पास एक महिला और बच्चे का शव मिला है। फिलहाल इन शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को किसी ने नहर में शव उतराने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को नहर से निकाला।
शवों को बाहर निकालने पर पता चला हि यह महिला और बच्चे के हैं। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस पहचान की कोशिश में जुटी है।