रेव पार्टियां, नशा और एंफेटामाइन.नोएडा में खुली थी ‘जहरीली’ लैब, ड्रग्स बनाते थे 4 अफ्रीकी नागरिक

Greater Noida Police Exposed Drug Lab: रेव पार्टियों और ड्रग्स, आजकल के युवाओं का पैशन है। दिल्ली-NCR के युवाओं में रेव पार्टियों और ड्रग्स का क्रेज काफी देखने को मिलता है। पिछले दिन एल्विश यादव की रेव पार्टी एक्सपोज होने और जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासों के बाद नोएडा पुलिस काफी सतर्क है।इसी कड़ी में छापामारी करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल दिल्ली की टीम ने ग्रेटर नोएडा में नशे की लैब पकड़ी है। रेड के दौरान लैब से 20 किलो से ज्यादा रॉ मैटेरियल और एंफेटामाइन ड्रग मिली। साथ ही लैब में ड्रग बनाते अफ्रीकी मूल के 4 नागरिक मिले, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जमानत पर चल रहे चारों नशा तस्कर

पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान लैब से जो 4 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें से 3 सजायाफ्ता हैं। उन्हें 10-10 साल की सजा हुई हे और वे अभी जमानत पर बाहर चल रहे हैं। ACP ऑपरेशन राम अवतार को लैब के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर उन्होंने एक रेड टीम बनाई।इस टीम में नारकोटिक्स स्क्वाड के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, सब इंस्पेक्टर सपना शर्मा, भारत सिंह, हेड कांस्टेबल लोकेंद्र, अश्विनी को शामिल किया गया। इस टीम ने लोकल पुलिस के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की तो पुलिस को देखकर चारों तस्करों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें दबोच लिया गया।

एंफेटामाइन की भारत में ज्यादा खपत

पुलिस के अनुसार, एंफेटामाइन ड्रग्स भारत में ज्यादा इस्तेमाल होने लगी है, क्योंकि इससे मुंह से दुर्गंध नहीं आती। इसका नशा करने पर किसी को पता भी नहीं चलता। यह जल्दी नशा करती है और 2-3 बार इस्तेमाल करने पर ही इसकी लत लग जाती है।पहले यह ड्रग्स केवल पाकिस्तान और दूसरे देशों से स्मगल की जाती थी, लेकिन अब इसे भारत में बनाकर की युवाओं को उपलब्ध कराया जाने लगा है। पिछले साल भी इस दवाई की खेप बरामद की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *