जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी युवती ने 156/3 के तहत न्यायालय में दर्ज कराए वाद में आरोप लगाते हुए क्षेत्र के एक प्रापर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि घटना के दौरान आरोपित प्रापर्टी डीलर के मित्र ने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो भी बना ली थी और घटना के बाद भी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने उसे ब्लैकमेल किया। मामले में कोर्ट ने थाना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। बुधवार को थाना मैनाठेर पुलिस ने मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपित और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसके मामा ने मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी निवासी प्रॉपर्टी डीलर फरहद खान से एक मकान का सौदा 12 लाख रुपये में तय किया था। एडवांस में फरहद खान को दो लाख रुपये दिए थे, जबकि बाकी दस लाख रुपये बैनामे के वक्त देने की बात तय हुई थी। पीड़िता ने बताया कि एडवांस में दिए दो लाख रुपये उसने प्रापर्टी डीलर को दिए थे। युवती का आरोप है कि उसे पता चला कि प्रापर्टी डीलर ने मकान किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया और उसके मामा के दो लाख रुपये भी वापस नहीं दिए। रुपये मांगने पर आरोपित ने ईद बाद भी रकम नहीं दी। 20 दिसंबर 2023 को युवती ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मैनाठेर थाने में तहरीर दी थी। मगर थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया।