आज दिनांक 04.03.2024 को थाना परतापुर पुलिस द्वारा रिठानी पीर के पास से अभियुक्तगण 1. प्रशान्त कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी कमालपुर थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र करीब 18 वर्ष, 2. रवि पुत्र नीरज निवासी तंगा सराय थाना कोतवाली देहात हापुड़ जनपद हापुड उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 74/2024 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1.प्रशान्त कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी कमालपुर थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र करीब 18 वर्ष ।
2.रवि पुत्र नीरज निवासी तंगा सराय थाना कोतवाली देहात हापुड़ जनपद हापुड उम्र करीब 21 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः-
एक अदद मोटर साईकिल हीरो स्पलैन्डर इंजन न0 HA10ERGHKA0425, चेसिस नं. MBLHA10CGGHK52606
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 मोहित सक्सैना थाना परतापुर जनपद मेरठ ।
2.है0का0 1377 योगेन्द्र थाना परतापुर जनपद मेरठ ।
3.है0का0 1453 सौरभ थाना परतापुर जनपद मेरठ ।
4.का0 2202 कपिल थाना परतापुर जनपद मेरठ ।